श्रद्धालुओं ने राहगीरों को रोककर ग्रहण कराया भंडारा लखीमपुर खीरी। जेठ माह के बड़े मंगल को हनुमान जी के मंदिरों में पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की खासी भीड़ जमा रहती है। इस अवसर पर गुलौला ग्राम में शर्बत वितरित करने का कार्यक्रम किया जा रहा है। साथ ही ठंडे पानी के प्याऊ भी लगवाए गए। तपती एवं उमस भरी गर्मी में लोगों ने ठंडा शरबत पीकर गले को तर किया, वहीं लोगों ने भंडारे को भी खूब छका। भंडारे का लगातार 10 वर्षों से आयोजन करने वालों मयंक त्रिवेदी, दिलीप त्रिवेदी राहगीरों को रोककर शरबत पिलाया। गर्मी में पैदल यात्रियों व साईकिल मोटर साइकिल सवारों सहित कई राहगीरों ने ठंडा शरबत पीकर राहत महसूस की। शरबत पिलाने वालों में ब्रजकिशोर गुप्ता, अनु लाल, आलोक त्रिवेदी, गौरव,आदि शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






