सिद्धार्थनगर। भारतीय मौसम विभाग ने गुजरात में एक तगड़े चक्रवाती तूफ़ान 'वायु' की चेतावनी दी है। वायु चक्रवाती तूफ़ान अरब सागर से उठकर उत्तर की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार ‘वायु’ के 13 जून को तड़के गुजरात तट पर पहुंचने की आशंका है। इससे गुजरात के तटीय जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है। यह पोरबंदर और महुआ के बीच वेरावल तथा दीव क्षेत्र के आसपास समुद्र तट से टकरा सकता है। 110-120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आने वाला तूफान 13 जून की सुबह 135 किलोमीटर प्रति घंटे की गति पकड़ सकता है। मौसम विभाग ने तूफ़ान को गंभीर श्रेणी में रखा है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की गुजरात और दीव में 39 टीमों को पहले से तैनात कर दिया है। हर टीम में करीब 45 कर्मी हैं। बचाव दल नावों, पेड़ काटने वाली मशीनों और दूरसंचार उपकरणों आदि से लैस हैं। थलसेना की 34 टीमों को भी तैयार रखा गया है। एनडीरफ की टीम तैनात कर दी गई है। एहतियातन करीब तीन लाख लोगो को विस्थापित किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






