उत्तर प्रदेश / सिद्धार्थनगर से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार विकास शुक्ल की रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर। कल शाम को प्रकाशित खबर “नदी नहाने गया किशोर डूबा तलाश जारी” में हमने बताया था कि गोल्हौरा थाना क्षेत्र के मझवन कला का एक 12 वर्षीय किशोर राप्ती नदी में डूबने से लापता हो गया है। 12 घंटे बाद किशोर की लाश पानी के ऊपर तैरती दिखी। किशोर की लाश देखकर पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया है। किशोर मझवन कला के अशोक श्रीवास्तव का पुत्र सतेंद्र उर्फ़ मिट्ठू बताया जा रहा है। कल राप्ती नदी में तीन किशोर नहाने गये थे मिट्ठू के चाचा ने दो की जान बचा ली थी। मौके पर पुलिस मौजूद है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






