लखीमपुर खीरी| डीजीपी ओपी सिंह मंगलवार को खीरी नहीं आए। पुलिस की तैयारियां धरी की धरी रह गई। उनका प्रोटोकोल भी जारी हो चुका था। उसके अनुसार डीजीपी को मंगलवार की दोपहर 12 बजे आना था। पुलिस उनका इंतजार करती थी। बाद में सूचना आई कि डीजीपी का दौरा कैंसिल हो गया है। डीजीपी ओपी सिंह का मंगलवार को खीरी में कार्यक्रम प्रस्तावित था। उनको यहां पुलिस लाइन में शिशु देखभाल केंद्र, जेल गेट चौकी, ई गैलरी और सीओ सिटी के ऑफिस का उद्घाटन करना था। इसको लेकर खीरी पुलिस काफी दिनों से तैयारियां कर रही थी। सभी तैयारियां पूरी हो गई थी। सोमवार की देर रात डीजीपी का प्रोटोकाल भी आ गया। उस प्रोटोकॉल के अनुसार डीजीपी को मंगलवार को 12 बजे तक लखीमपुर बाई रोड आना था। सबसे पहले सीओ ऑफिस फिर जेल गेट और आखिर में पुलिस लाइन में बने शिशु देखभाल केंद्र का उद्घाटन होना था। पुलिस ने सीओ ऑफिस, जेल गेट चौकी और शिशु केंद्र को खूबसूरत तरीके से सजाया था और मंगलवार को डीजीपी के आने का इंतजार कर रही थी। 12 बजे तक पुलिस डीजीपी का इंतजार करती रही लेकिन वह नहीं आए। बाद में एक सूचना आई कि डीजीपी का दौरा कैंसिल हो गया है। डीजीपी के न आने से उद्घाटन भी नहीं हो सका
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






