उत्तर प्रदेश / सिद्धार्थनगर से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार :विकास शुक्ल की रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर। भीषण गर्मी के कारण जनपद में पानी का संकट बढ़ता ज रहा है। ताल, पोखरे सूख चुके हैं यहाँ तक की देसी नलों में भी अधिकाँश जगहों पर पानी आना बंद हो गया है। सरकारी नल भी बेपानी होने की कगार पर हैं। अधिकांश जगहों पर दूषित पानी आ रहा है। ऐसा लगातार जलस्तर घटने के कारण हो रहा है। बढ़नी, शोहरतगढ़, उसका, बांसी आदि ब्लॉक में जल संकट की समस्या अधिक है। जल विभाग के अधिकारी के अनुसार दिसंबर में जहां पानी 16 फिट पर मिल जाता था वह अब गिरकर 22 से 24 फीट पर पहुंच गया है। हैंडपंप के स्टेट के हिसाब से गर्मी में जलस्तर गिरता है। बारिश होने के बाद जलस्तर में सुधार आएगा
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






