सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी दीपक मीणा के 41 वें जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। जिलाधिकारी राजस्थान के करौली जनपद के निवासी हैं और 2011 बैच के आईएएस हैं। जिलाधिकारी के रूप में यह इनका दूसरा जिला है। इससे पूर्व डीएम के रूप में पहली तैनाती श्रावस्ती हुई। कल जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करते ही उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य न करने वाले अधिकारियों की उच्च स्तर पर रिपोर्टिंग की जाएगी।
कार्यालयों ससमय उपस्थिति के अतिरिक्त शिकायत कर्ताओं की सुनवाई अथवा निस्तारण में लापरवाही करने वालों पर भी कठोर कार्रवाई होगी। स्वास्थ्य,शिक्षा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, समग्र शिक्षा अभियान द्वारा संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों को सफल बनाने हेतु जोर दिया जायेग।
जिलाधिकारी कुणाल सिल्कू का ट्रांसफर होने के बाद ओम प्रकाश आर्य को जनपद का नया जिलाधिकारी बनाया गया था लेकिन गृह जनपद होने के कारण तबादले के आदेश को संशोधित किया गया। । आर्य सिद्धार्थनगर के बर्डपुर के निवासी हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






