सिद्धार्थनगर। जियो गीगाफाइबर सर्विस लॉन्च करने और 5जी स्पेक्ट्रम की सबसे बड़ी नीलामी करने के बाद टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो अब 5जी सर्विसेज लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। कहा जा रहा है कि रिलायंस जियो स्पेक्ट्रम एलोकेशन के 6 महीनों के अंदर 5G टेलिकॉम सर्विसेज लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। माय जियो एप पर इसके लिए आपके एरिया का लोकेशन भी माँगा जा रहा है। जिस एरिया से ज्यादा लोग रजिस्ट्रेशन करेंगे वहाँ पर यह सर्विस जल्द शुरू होगी। कंपनी 2020 के मध्य तक भारत में 5G सर्विसेज़ लाँच कर सकती है।
जियो के एक अधिकारी के अनुसार जियो के पास 5G रेडी LTE नेटवर्क है और एक बार 5जी स्पेक्ट्रम का आवंटन किए जाने के बाद 5 से 6 महीने के अंदर नई टेक्नॉलजी बेस्ड सर्विसेज़ लॉन्च कर दी जायेगी।
एक हाई डेफिनिशन मूवी जिसे आप 4G के जरिए डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको 10 मिनट का समय लगता है जबकि यही मूवी 5G में डाउनलोड करने पर कुछ ही सेकंड्स का ही वक्त लगेगा। इसके अलावा आप घर में जितने भी इंटरनेट डिवाइसेज यूज कर रहे हैं, 5G की मदद से वह और ज्यादा फास्ट चलेंगे।
1जी से 5 जी तक स्पीड
1जी-2.4केबीपीएस
2जी–64केबीपीएस
3जी-384 से 2000 केबीपीएस
4जी-100 से 450 एमबीपीएस
5जी-10जीबीपीएस
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






