लखीमपुर| अलीगढ़ में ढाई वर्ष की मासूम ट्विंकल के साथ हुई दारिंदगी और निर्मम हत्या को लेकर जिले के लोगों में आक्रोश है। ट्विंकल को न्याय दिलाने के लिए शनिवार को शुरू हुआ बुद्धिजीवियों का अनशन रविवार को भी जारी रहा। दूसरे दिन अनशन करने वाले यतीशचंद्र शुक्ला का ब्लड प्रेशर लो गया। हालांकि अभी तक धरना स्थल पर कोई अधिकारी नहीं पहुंचा है। अलीगढ़ में मासूम बालिका के साथ हुई दारिंदगी को लेकर विश्व रिकार्ड बनाने वाले यतीशचंद शुक्ला ने शनिवार को अनशन शुरू कर दिया। इसमें शहर के तमाम बुद्धिजीवी शामिल रहे। अनशन पर बैठे यतीश चंद्र शुक्ला का रविवार को डाक्टरों ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। स्वास्थ्य परीक्षण में यतीश चंद शुक्ला का ब्लड प्रेशर लो पाया गया। धरना प्रदर्शन के दौरान यतीश चंद शुक्ला ने कहा सरकार बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे। उन्होंने दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की। अनशन में यतीशचंद शुक्ला के अलावा समाज सेवी बृजेश मिश्रा, पूर्णिमा मिश्रा, राजेश श्रीवास्तव, पूजा गुप्ता और अन्य तमाम लोग शामिल रहे। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारी भी टविंकल के साथ हुई दारिंदगी को लेकर विलोबी मेमोरियल हाल पहुंचे। यहां विरोध प्रदर्शन किया और टविंकल के लिए न्याय की मांग की। इस दौरान अवधेश पटेल ने कहा मासूम टविंकल के साथ हुई यह घटना बेहद दुखद है। दोषियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से तत्काल सजा दिलाने की मांग की। विरोध प्रदर्शन में देवनंदन श्रीवास्तव, विजय शंकर, अशोक कुमार, सुधीर मिश्रा, सुलोचना, अनुराग सिसोदिया, अनिल शुक्ला,संजय गुप्ता, आचार्य संजय मिश्र, पूर्णिमा मिश्रा, शिप्रा खरे, विभा सिंह, रेणुका टंडन, सर्वेश श्रीवास्तव,ऋतुराज बाजपेई, विजय शुक्ल, राजीव त्रिवेदी, दीपक पंडित, अंकित त्रिवेदी, यूसुफ अली अंसारी सहित तमाम लोग शामिल थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






