सिद्धार्थनगर: टीबी रोगियों को खोजने के लिए जिले में आज से विशेष अभियान शुरू हो रहा है। यह अभियान 10 जून से 22 जून तक चलेगा। स्वास्थ कर्मी घर घर जाकर टी बी रोग के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे। अधिक समय से खासी, बुखार, सीने में दर्द, बलगम आदि टी बी के लक्षण हो सकते हैं। मरीज की पहचान हो जाने पर स्वास्थ्य कर्मी की देख रेख में उनका मुफ्त इलाज किया जाएगा। हर माह रोगी के खाते में 500 रूपये निः क्षय पोषण योजना के अंतर्गत डी बी टी के माध्यम से भेजा जाएगा। आधारकार्ड कार्ड और बैंक पासबुक मरीजों को स्वास्थ्य कर्मी को देना होगा।
जिले की उसका बाजार, नौगढ़, खेसरहा, बढ़नी, बेंवा, खुनियांव, शोहरतगढ़, बढ़नी व भनवापुर ब्लाकों में टीबी रोगियों की खोज की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






