लखीमपुर |अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) के पूर्व योग जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत लखीमपुर शहर में पहली बार सामूहिक योगाभ्यास एवं 108 सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम आवास विकास कॉलोनी स्थित अटल बिहारी वाजपेई उद्यान में हाइम योगा तथा योग वेलनेस सेंटर के संयोजन में लखनऊ से आए हुए प्रयाग आरोग्यं केंद्र के योग प्रशिक्षक श्री प्रशांत शुक्ला एवं उनकी टीम के द्वारा संपन्न कराया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ विजय प्रकाश, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ हरिवंश कुमार, एवं वरिष्ठ योग प्रशिक्षक श्री बनवारी लाल मधुकर जी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री महामंत्र, गुरु वंदना के माध्यम से किया गया।
योगाभ्यास से पूर्व प्रशांत शुक्ला जी के द्वारा सूर्य नमस्कार एवं योग से संबंधित विशेष जानकारी उपस्थित योग प्रेमियों को प्रदान की।
जिसके पश्चात दिया टीम लखनऊ, गायत्री परिवार लखीमपुर, हाइम योगा लखीमपुर, योग वेलनेस सेंटर लखीमपुर, योगा करो डॉट कॉम, श्याम रानी पब्लिक स्कूल खमरिया, बरनवाल नवयुवक संघ के सदस्यों सहित शहर के बच्चों,युवाओं, नारी शक्ति आदि ने लगातार 108 बार सूर्य नमस्कार का योगाभ्यास किया।
योगाभ्यास के पश्चात विशिष्ठ अतिथियों एवं कार्यक्रम का आयोजन करने वाली विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों को तिलक-चन्दन लगा, माला पहना एवम स्मृतिका भेंट कर हाइम योगा द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ गायत्री परिजन उदय सिंह जी ने कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सफल बनाने के लिए सभी योग प्रेमियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रशान्त शुक्ल जी ने कार्यक्रम के कुशल संयोजन के लिए हाइम योगा के योग प्रशिक्षक प्रिंस रंजन बरनवाल एवं योग वेलनेस सेंटर के योगी कुलदीप वर्मा जी का विशेष आभार प्रकट किया।
अंत में अल्पाहार वितरण कर कार्यक्रम का समापन हुआ।
कार्यक्रम में अजय वर्मा, अनुराग मौर्या, दिया लखनऊ के अनुपम मौर्या, निधि वर्मा, ई० अनुज वर्मा, बबिता बरनवाल, मनीष मिश्र, प्रथम, सुमित, शुभम, प्रगति, नूपुर, अनीता, सीमा, कीर्ति, अंकित, प्रदीप, प्रतीक, नीरज मौर्या, विपिन वर्मा, दीक्षा वर्मा, परबीता वर्मा, सुगन्धा शुक्ल, संगीता, अजय पांडये, ज्ञान प्रकाश, ऋतुराज माधव, राहुल अवस्थी, आर्मी ऑफिसर मनोज बरनवाल सहित 80 से भी अधिक योगप्रेमियों ने कार्यक्रम में प्रतिभागिता की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






