लखीमपुर खीरी। जिले की महिला प्रधान में ग्राम पंचायत सेक्रेटरी पर फर्जी चेकों पर सिग्नेचर न करने पर मानसिक व सामाजिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। महिला प्रधान ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय सहित उच्चाधिकारियों से शिकायत कर मामले की जांच करा कर कार्रवाई की मांग की है।
जिले के ब्लाक नकहा की ग्राम पंचायत अंबरसोत की प्रधान शालिनी वर्मा ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार को भेजे गए अपने प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि उनकी ग्राम में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी विकास अवस्थी उनसे गांव में बगैर काम कराए अवैध तरीके से फर्जी चेक बना कर उनसे सिग्नेचर कराना चाह रहे हैं जब उनके द्वारा चेकों के साथ एज कराए गए कार्यों की माप पुस्तिका कोटेशन बिल व निर्माण समिति की स्वीकृत आज की जानकारी तो वह यह दस्तावेज दिखाने की जगह उनका तरह-तरह से उत्पीड़न कर रहे हैं इतना ही नहीं आरोप है कि उक्त दबंग ग्राम पंचायत अधिकारी जोकि ब्लॉक में एडीओ पंचायत के पद पर भी आसीन है उसे उनके पति को झूठे केसों में फंसा कर जेल भेजने की धमकी दे रहा है प्रधान शालिनी वर्मा ने बताया कि उनके द्वारा विगत तीन महीनों से लगातार जिला स्तरीय अधिकारियों से शिकायत की जा रही है और यह मांग की जा रही है कि उक्त चेकों के सापेक्ष कराए गए कार्यों की जांच उच्च अधिकारी द्वारा कर ली जाए ताकि उक्त भ्रष्टाचार उजागर हो सके लेकिन अभी तक किसी अधिकारी ने इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया उन्होंने देश की नवनिर्वाचित महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी से गुहार लगाई है कि वह इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषी पाए जाने पर ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ कारवाई की जाए।
ग्राम प्रधान ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के साथ साथ मामले को प्रधानमंत्री कार्यालय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश कार्यालय ग्राम विकास विभाग लखनऊ जिलाधिकारी लखीमपुर मुख्य विकास अधिकारी लखीमपुर जिला पंचायत राज अधिकारी व खंड विकास अधिकारी नकहा को भी प्रार्थना पत्र लेकर जांच के उपरांत दोषी पाए जाने पर आरोपी ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है ग्राम प्रधान द्वारा इस मामले को सोशल मीडिया पर उजागर किए जाने के बाद से जिले के ग्राम प्रधान संघ भी इस मामले में गंभीर हो रहा है।
इस संबंध में जब मुख्य विकास अधिकारी रवि रंजन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है और वह मामले की जांच करा रहे हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






