लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी जिले के अंतर्गत खराब पानी से होने वाली बीमारी में एक्यूट इंसेफलाटिस सिंड्रोम (एईएस)बीमारी जिले में बच्चों पर हर साल कहर बनकर टूटती है। इसके बाद भी इन बच्चों की बेहतर स्वास्थ्य सेवा समय रहते मिल पाना अभी तक जिले के लिए दूर की कौडी ही साबित हो रहा है। खीरी जिले में बाढ़ग्रस्त इलाके के साथ ही अन्य इलाकों में भी जापानी इंसे फालाटिस लक्षण वाली बीमारी एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम बच्चों पर कहर बनकर टूट रही है। हर साल इस बीमारी से बेहाल होने वाले बच्चों का औसत सौ से डेढ़ सौ तक पहुंच रहा है। इसा बीमारी की चपेट में आने से बच्चे विकलांग हो जा रहे है साथ ही समय रहते इलाज न मिल पाने पर दम भी तोड़ रहे है। इन बच्चों के इलाज के नाम पर एक दस बेड का पीआईसीयू बना है इसमें इलाज की बेहतर सुविधा की महज खानापूर्ति ही हो रही है। इस आईसीयू में चार साल बीत जानें के बाद भी डॉक्टरों की तैनाती नहीं हो पायी है। साथ ही करोड़ों रुपए की लगी मशीने इसके चलते प्रयोग में नहीं लायी जा रही है। किसी तरह से जिला अस्पताल के डॉक्टर बच्चों को भर्ती कर इलाज की सुविधा दे रहे है। हर तहसील में बने आईसीयू
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






