लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी जिले के अंतर्गत शुक्रवार रात पुलिस ने दो बाइकों पर प्रतिबंधित मांस ले जा रहे लोगों में से एक व्यक्ति को बाइक समेत पकड़ लिया। दूसरी बाइक पर सवार उसके दो साथी मांस समेत भाग निकले। मांस की दोनों बोरियां सुबह एक व्यक्ति के खेत में पड़ी मिलीं और बाइक पास के गांव में किसी के दरवाजे पर खड़ी मिली। झंडी चौकी पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए भड़के ग्रामीणों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बंधा रोड जाम कर दिया। करीब दो घंटे के जाम के दौरान लोग परेशान रहे। सूचना पाकर एसडीएम, सीओ निघासन और पलिया, कोतवाल समेत पलिया, धौरहरा, सिंगाही और तिकुनियां आदि कई थानों की पुलिस पहुंची। काफी देर समझाने के बाद लोगों ने जाम हटाकर पुलिस को चौबीस घंटे के भीतर बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग रखी है।
शुक्रवार रात बंधा रोड पर गश्त कर रही झंडी चौकी पुलिस को रात करीब 11 बजे किसी ने तारानगर गन्ना सेंटर के पास दो बाइक पर बिनौरा के कुछ लोगों को प्रतिबंधित मांस ले जाने की सूचना दी। हालांकि कई ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस मिट्टी खोदने वालों को पकड़ने गई थी, तभी उन्हें उक्त बाइक सवार मिले। पुलिस ने पांडेपुरवा गांव के पास बिनौरा निवासी एक बाइक सवार गड्डू को पकड़ लिया। दूसरी बाइक पर सवार उसके दो और साथी दो बोरियों में मांस लेकर भाग निकले। ये दोनों बोरियां उन्होंने करीब सौ मीटर दूर तारानगर गांव के शत्रुघ्न पांडेय के उड़द के खेत में फेंक दीं। साथ ही बाइक पांडेपुरवा गांव के रामकुमार के घर के सामने लावारिस खड़ी करके वहां से रफूचक्कर हो गए। झंडी चौकी पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के जरिए उसके बाकी साथियों का पता लगाकर ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






