फतेहपुर/आज दिनाँक 8 जून को अमर शहीद ठाकुर दरियाव सिंह के विजय दिवस के शुभ अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई ये शोभायात्रा बड़े हनुमान मंदिर से शुरु होकर जी0 टी0 रोड होते हुए किशनपुर रोड से लेकर अमर शहीद ठाकुर दरियाव सिंह स्मारक तक निकाली गई। बातया जाता है कि ठाकुर दरियाव सिंह1795-1858 ठाकुर मर्दन सिंह के पुत्र खागा के ताल्लुकेदार सिंह और उनका परिवार 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय भाग लिया जिसमे उन्हें स्वयं और उनके परिवार और अन्य पांच व्यक्तियो को जिनका नाम ठाकुर निर्मल सिंह,सुजान सिंह, ठाकुर बख्तावर सिंह, ठाकुर रघुनाथ सिंह व ठाकुर तुरंग सिंह को 6मार्च 1858 को फांसी की सजा दी गई थी। इन्होंने खागा में ब्रिटिश सत्ता से संघर्ष किया तथा देशी सेना का संगठन किया,08 जून 1857 को ब्रिटिश शासन से मुक्ति दिलाई एवं तहसील व कोषागार पर कब्जा कर लिया तथा 32 दिनों तक फतेहपुर को अंग्रेजों के शासन से स्वतन्त्र रखा। 08 जून को ब्रिटिश शासन पर ठाकुर दरियाव सिंह ने विजय पाई थी इसी खुसी को खागा नगर वासी व आस पास के लोग इस विजय दिवस को हर्षोल्लास से मना रहे है तथा उन सभी अमर शहीद स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर के सच्ची श्रद्धांजलि दी गई। इस शोभायात्रा में नगर पंचायत अध्यक्ष श्री मती गीता सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि रामगोपाल सिंह एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति व सभी नगर वासी सम्मिलित हुए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






