लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी जिले के अंतर्गत थाना क्षेत्र नीमगावं खीरी के ग्राम बरूई मे पीङिता की माँ जै देवी पत्नी स्व रतीपाल ने बताया कि दिनांक 11/11/2018 को मेरी 16 वर्षीय पुत्री शाँति देवी को संजय कुमार पुत्र पुरुषोत्तम निवासी ग्राम बसारा (रोहिला )कोतवाली महोली सीतापुर बहला फुसलाकर कर भगा ले गया जिसकी लिखित तहरीर नीमगावं थाने पर दी जहाँ पर एनसीआर धारा 363,366 दर्ज तो कर ली गयी लेकिन आज तीन महीने बीत चुके है मेरी पुत्री का कही भी पता नही चल पाया है कि आखिर वह कहाँ है किस हाल मे है कई बार थाने के चक्कर लगा लगाकर थक चुकी पीङिता न्याय पाने के लिए भटक रही दर दर इस सम्बंध मे पीङिता ने उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगायी व अपनी पुत्री की बरामदगी के लिए कार्यवाही की माँग की है विधवां पीङिता का कहना है कि हम असहाय व गरीब लोगो की सुनने वाला कोई नही है 5 माह तक आश्वासन ही मिलता रहा पर अभी तक कुछ भी नही हो सका जब कि रिपोर्ट नामजद पता सहित दर्ज होने पर भी पुलिस अभी तक सुराग नही लगा सकी जिससे पीङिता न्याय पाने के लिए दर दर भटकने पर मजबूर है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






