सिद्धार्थनगर। प्रदेश वासियों को इस चिपचिपाती गर्मी से राहत मिलेने में अभी देरी है। मौशम विभाग का पूर्वानुमान था की जून शुरू होते ही मानसून केरल तट से टकरायेगा। लेकिन भारतीय मौसम विभाग के अनुसार आज शनिवार को मानसून के केरल पहुंचने की प्रबल संभावना है। केरल तट से टकराने के पश्चात मानसून भारत के अन्य हिस्सों में पहुंचता है। मौसम विभाग ने आज बताया है कि केरल में अगले 24 घंटे के अंदर मानसूनी बारिश होगी। फिलहाल मानसून के प्रगति के बारे में पहले से अनुमान करना जल्दबाजी होगी। देशभर में जून में सामान्य से कम बारिश होगी। उत्तर और मध्य भारत में अगले सप्ताह तक गर्म हवाएं जारी रहने का अनुमान है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






