लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी जिले के शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग में चल रहे कार्यक्रम कायाकल्प की समीक्षा की गई। समीक्षा के लिए लखनऊ से आए सहायक शिक्षा निदेशक अब्दुल मुबीन अहमद ने बेहतर काम के लिए मोहम्मदी ब्लाक की सराहना की तो वही सबसे कम प्रगति वाले ब्लाक धौरहरा को अगले सत्र में पुख्ता कार्ययोजना बनाकर काम करने के लिए ताकीद किया। समीक्षा बैठक में डायट प्राचार्य, बीएसए के साथ जिले के एबीआरसीसी और एनपीआरसी शामिल हुए। दोपहर बाद शुरू हुई समीक्षा बैठक में प्रथम संस्था के संजय प्रजापति ने ब्लॉकवार आंकड़े प्रस्तुत किए। 55 दिनों तक चले इस कार्यक्रम में मोहम्मदी ब्लाक के बच्चों के अधिगम स्तर में सबसे ज्यादा वृद्धि हुई। जबकि नगर क्षेत्र दूसरे नम्बर पर रहा।
धौरहरा ब्लाक में बच्चों का शैक्षिक स्तर अपेक्षानुरूप नही बढ़ सका। सहायक निदेशक बेसिक अब्दुल मुबीन और बीएसए बुद्धप्रिय सिंह ने मोहम्मदी के बीआरपी आदित्य वर्मा और मोनिका शर्मा की सराहना की वहीं धौरहरा समेत सभी ब्लाकों को अगले सत्र में मन लगाकर काम करने को ताकीद किया। बीएसए बुद्धप्रिय सिंह ने बताया कि जिले में काम करने का माहौल बन चुका है। कई कार्यक्रमों में जिला प्रदेश में अग्रणी है। अगले सत्र में जिला इस कार्यक्रम में शत प्रतिशत सफलता हांसिल करेगा।
डायट प्राचार्य डॉ. ओपी गुप्ता ने कहा बेसिक शिक्षा में बदलाव आ रहा है। उन्हें खुशी है कि इस कार्यक्रम में शिक्षको ने आंकड़ों से अधिक गुणवत्ता को तरजीह दी है। संचालन डीआरपी उत्तम पाण्डेय ने किया। सहायक निदेशक अब्दुल मुबीन ने सभी बीईओ राजेश सिंह, संजय राय, डा. ब्रजेश त्रिपाठी, शिवमंगल सिंह, उपेंद्र सिंह, ओंकार सिंह समेत सभी बीईओ, निशि सिंह, सत्यपाल सिंह, तारकेश्वर राय, अनूप पाण्डेय, राजेश तिवारी समेत सभी बीआरपी को प्रशस्ति पत्र दिया। कार्यक्रम के दौरान डीसी ट्रेनिंग नीरज मिश्र समेत सभी न्यायपंचायत प्रभारी मौजूद रहे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






