उत्तर प्रदेश / फतेहपुर से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार अनिल कुमार की रिपोर्ट
फतेहपुर/आज खागा नगर पंचायत के कुटिपर गांव में भगवान शंकर जी के मंदिर का निर्माण व प्राण प्रतिष्ठान हुआ। जिसे कुंजबिहारी पटेल ने बनवाया है आज 07/06/19को कालीमंदिर से बड़े हनुमान मंदिर तक शोभायात्रा (शंकर जी की बारात)निकाल कर प्राण प्रतिष्ठान किया गया। बताया जाता है कि जिस स्थान पर मंदिर बनवाई गई है उस जगह पर कुंजबिहारी के पिता जी एक चौबूतरे पर कुछ पत्थर की बटिया रखकर पूजते थे उनकी इच्छा थी कि इस जगह पर शंकर जी का विशाल मंदिर बने आज उन्ही के पुत्र ने उनकी इच्छा पूरी कर दी। मूर्ति स्थापना के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें गांव के आस पासके सभी भक्त शामिल हुए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






