लखीमपुर खीरी
शहर के राजापुर मंडी में शुक्रवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह के तहत 251 जोड़ों की शादी कराई जाएगी। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। गुरुवार की शाम को एसडीएम सदर डॉ. अरुण कुमार सिंह, बीडीओ लखीमपुर व नकहा संतोष कुमार सिंह आदि ने आयोजन स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
खंड विकास अधिकारी लखीमपुर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दोनों ब्लॉकों से 251 जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह सात जून को आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह योजना के तहत यह आयोजन शहर की राजापुर मंडी परिसर के टीनशेड में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। शादियां वैदिक मंत्रोचार के बीच कराई जाएंगी। इसके अलावा जो मुस्लिम जोड़े हैं उनका निकाह पढ़ाया जाएगा। गुरुवार की शाम को अधिकारियों ने आयोजन स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया और जो तैयारियां अधूरी मिली उनको तुरंत पूरी कराया। इस दौरान कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। बतौर मुख्य अतिथि सांसद व विधायक मौजूद रहेंगे। आयोजन स्थल पर ही सभी के खाने आदि का इंतजाम भी किया जा रहा है। इसके अलावा गिफ्ट भी दिए जाएंगे।