सिद्धार्थ नगर। बीजेपी नेता कुँवर अजय सिंह की शव यात्रा में सभी दल के नेताओ के साथ साथ विशाल जन समूह उमड़ पड़ा। हर पार्टी और हर वर्ग के लोगो ने इस शव यात्रा में भाग लिया। यह यात्रा सेहरी कोठी से प्रारंभ होकर काली मंदिर जो की गाँव में पोखरे के पास स्थित है,तक निकाली गई जहां भतीजे अतुल सिंह ने शाम 6 बजे उन्हें मुखाग्नि दी। वहाँ उपस्थित सभी लोगो अश्रु रोके नहीं रुक रहे थे।
शव यात्रा में जिलाधिकारी कुणालु सिल्कू,पुलिस अधीक्षक डा. धर्मबीर सिंह के अतिरिक्त आबकारी मंत्री राजा जयप्रताप सिंह, विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह,पूर्व सांसद मोहम्मद मुकीम, डा. चन्द्रशेखर त्रिपाठी,कांग्रेस नेता सच्चिदानंद पांडे, भारतीय जनता पार्टी के संतकबीर नगर प्रभारी श्री नरेन्द्रमणि त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री लालजी त्रिपाठी, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री राम कुंवरजी,, योगेन्द्रनाथ मिश्र उर्फ योगी बाबा,सांसद प्रतिनिधि श्री राजूपाल, श्री श्यामपाठक,विधायक प्रतिनिधि श्री नीरजमणि, मनोज बाबा आदि मौजूद थे रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






