सिद्धार्थ नगर। डुमरियागंज संसाद श्री जगदम्बिका पाल जी ने कहा है कि अगले चार वर्ष में खलीलाबाद-बहराईच रेल परियोजना का कार्य पूरा करना मेरी प्रथम प्रथमिकता है। 4940 करोड़ की लागत और 240 किलोमीटर लंबी रेललाइन के लिए समय से भूमि चिन्हित और अधिग्रहण कराकर काम शुरू करा दिया जाएगा। अभी बांसी, खेसरहा, इटवा, डुमरियागंज, कस्बे के लोगो को रेल की सुविधा के लिए नौगढ़ या बस्ती जाना पड़ता है। इस रेल लाइन के शुरू हो जाने से इन क्षेत्रों के लोगो को काफी फायदा होगा।
सांसद जी का कहना है कि सिद्धार्थनगर जिले को विकसित होने से अब कोई नहीं रोक सकता। रेल लाइन बन जाने से यातायात सुगम होगा, व्यापार बढेगा और पड़ोस के जनपदों से जुड़ाव होगा। नई रेल लाइन बनने से खेसरहा, बांसी, डुमरियागंज, इटवा आदि कस्बों की जनता को फायदा होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






