मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट के अनुसार मानसून के दिल्ली पहुंचने में इस बार 10 से 15 दिन की देरी हो सकती है।
कंपनी के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी समर चौधरी ने कहा है कि 6 या 7 जून को मानसून के केरल तट से टकराने के अनुमान है। अमूमन जून के अंत तक मॉनसून दिल्ली पहुंच जाता है, लेकिन इस बार 10-15 दिन की देरी से पहुचने के आसार हैं। ' अतः इस बयान से स्पष्ट है कि मानसून के दिल्ली में पहुंचने में जून का माह बीत सकता है।
श्री चौधरी के अनुसार इस बार ग्लोबल वार्मिंग के कारण मानसून के कमजोर रहने से सामान्य से कम बरसात होगी। इस साल मात्र 93 फीसदी बरसात होने के आसार हैं तथा पिछले 65
वर्षों में यह वर्ष दूसरा सबसे शुष्क साल होगा।
चौधरी के मुताबिक यह साल पिछले 65 सालों के दौरान दूसरा सर्वाधिक शुष्क साल साबित होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






