उत्तर प्रदेश / सिद्धार्थनगर से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार विकास शुक्ल की रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार यानी 7 जून को धूल बरी आंधी और पानी के आसार हैं। समूचे उत्तर प्रदेश में भंयकर गर्मी का प्रकोप जारी है। इस भयंकर गर्मी में हल्की बारिश की खबर थोड़ी राहत देनी वाली है।
आपको बता दें कि मौशम विभाग ने 5 जून को भी 30 से 40 कम प्रति घण्टे हवा चलने का अनुमान लगाया है। पुरवाई बहने से तपन और लू बढ़ गई है जिससे भयंकर गर्मी पड रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






