उत्तर प्रदेश / फतेहपुर से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार अनिल कुमार की रिपोर्ट
फतेहपुर/ खागा तहसील के विजयीपुर विकास खण्ड के खासमऊ ग्रामसभा मे बने पंचायत घर का मीडिया की टीम ने निरीक्षण किया तो वहां सिर्फ खाना पूर्ती के लिए ग्राम प्रधान का कार्यालय एवं सचिव का कार्यालय बना हुआ मिला। ग्राम प्रधान एवं सचिव कभी भी अपने कार्यालय मे नही बैठते हैं। पंचायत घर केवल गांव के लोगो के जानवर बांधने के प्रयोग मे आता है। पडताल मे पता चला कि लाखो रू की बिल्डिंग उपयोग न होने के कारण जर्जर अवस्था मे पहुंच चुकी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






