उत्तर प्रदेश / फतेहपुर से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार :अनिल कुमार की रिपोर्ट
फतेहपुर/ जनपद के असोथर थाना क्षेत्र स्थित मनावा सरकंडी मार्ग में ट्रैक्टर हादसे में ड्राइवर नीचे दब गया जिसमें चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ट्रैक्टर सरकंडी से असोथर जा रहा था तभी अनियंत्रित होकर रोड के नीचे खंदक मे चला गया जब तक ग्रामीण बबलू उर्फ सूर्यभान शुक्ला को निकालते तब तक उसकी दबकर दर्दनाक मौत हो गई बबलू मूलरूप से फरीदाबाद का निवासी था जो फिलहाल केशव का डेरा मजरे सरकंडी में रहता था।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






