Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : Contact@bekhaufkhabar.com , sirazahmad934@gmail.com whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Monday, May 12, 2025 8:53:02 PM

वीडियो देखें

आपसी भाईचारे के साथ ईदगाह में अदा की गई ईद की नमाज

आपसी भाईचारे के साथ ईदगाह में अदा की गई ईद की नमाज
/ से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार :अनिल कुमार की रिपोर्ट

फतेहपुर/ खागा आज दिनाँक-5-6-19,दिन-बुधवार को खागा नगर में ईद का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास एवं आपसी भाईचारे के साथ में सम्पन्न हुआ। आज सुबह 7 बजे से ही खागा नगर के नई बाजार मुहल्ले स्थिति ईदगाह में मुस्लिम भाइयों का आना प्रारम्भ हो गया था जहां धीरे-धीरे 8 बजे तक बड़ी संख्या में मुस्लिम भाई ईदगाह में जमा होकर ईद की नमाज अदा की, तो वहीं दूसरी ओर ईदगाह में बड़ी संख्या में हिन्दू भाई भी मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद देने के लिए खागा व्यापार-मण्डल के अध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल की अगुवाई में ईदगाह के बाहर मौजूद रहें। नमाज खत्म होने के उपरांत सभी हिन्दू भाइयों समेत सभी लोगों ने एक दूसरे को गले लगा कर ईद की मुबारकबाद दी,इसके बाद जी.टी.रोड स्थित नूरी मस्जिद में भी ईद की नमाज पढ़ाई गई यहाँ पर भी मुस्लिम भाइयों ने ईद की नमाज अदा की साथ ही सभी लोगों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद भी दी। सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्राधिकारी अंशुमान मिश्र एवं प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र यादव, निरीक्षक उपेन्द्र राय, एवं कस्बा इंचार्ज प्रदीप कुमार दुबे भारी फोर्स के साथ में रहे मुस्तैद। उपजिलाधिकारी राहुल कश्यप विश्वकर्मा के निर्देशन में राजस्व निरीक्षक महेन्द्र त्रिपाठी(गुरु),के नेतृत्व में राजस्व की भी टीम भी मौजूद रही खागा नगर के आपसी भाईचारे को देखकर उपस्थित प्रशाशनिक अधिकारियों ने कहा कि वकाई में S.P.O टीम के अगुवा शिवचन्द्र शुक्ल समेत समस्त टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि वकाई में आप सब बहुत ही अच्छे लोग हैं,आप सबकी भावना बहुत ही बढ़िया है कि हमारे नगर में सभी त्योहार एवं पर्व अच्छे तरीके से आपसी भाईचारे एवं प्रेम व सौहार्द के साथ में सम्पन्न हो,इस प्रकार की सोच वाले लोग हम सभी ने खागा नगर में ही देखा है, आप सभी नगरवासी बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष S.P.O. अमिताभ शुक्ल, महामंत्री S.P.O. अनिल साहू,युवाध्यक्ष S.P.O. विजय अग्रहरी, महिलाध्यक्ष S.P.O. माया शिवहरे,मन्त्री S.P.O.मनोज शुक्ल,दिनेश दुबे, आर.पी.कैथल,युवा मंत्री S.P.O. अनिल अग्रहरी,अशोक कुमार,युवा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष S.P.O. अनुपम शुक्ल,समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहें।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *