प्रयागराज। राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास द्वारा आज अयोध्या के साधू संतों व वीएचपी के पदाधिकारियों के साथ होने वाली बैठक पर देश भर के संतों की निगाह है. साधू संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद को भी आज की बैठक से राम मंदिर निर्माण के लिए कोई रास्ता निकलने की उम्मीद है. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का कहना है कि मंदिर का विवाद दोनों पक्षों की आपसी सहमति से ही सुलझ सकता है. ऐसे में उम्म्मीद की जाती है कि महंत नृत्य गोपाल दास द्वारा बुलाई गई बैठक में मुस्लिम पक्षकारों से किसी तरह की बातचीत की पहल हो सकती है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी पर फ़िर से सवाल उठाए और कहा कि कमेटी में साधू संतों व मुस्लिम धर्मगुरुओं को ही रखा जाना चाहिए था. महंत नरेंद्र गिरि के मुताबिक आज की बैठक में सिर्फ अयोध्या के ही साधू संत शामिल हो रहे हैं, इसलिए वह बैठक में नहीं रहेंगे, लेकिन बैठक में मंदिर निर्माण को लेकर जो भी पहल होगी, वह सभी उसका समर्थन करेंगे और उस मुहिम को आगे बढ़ाएंगे.कहा जा रहा है कि इस बैठक में अयोध्या के संत महंत शामिल होंगे. इसमें विश्व हिंदू परिषद के नेता भी शामिल होंगे. संत समिति के अध्यक्ष महंत कन्हैया दास, रामजन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य डॉ रामविलास दास वेदांती, रामवल्लभा कुंज के अधिकारी राजकुमार दास, दशरथ महल के बिंदुगद्दाचार्य, रंगमहल के महंत रामशरण दास, लक्ष्मणकिलाधीश महंत मैथिली शरण दास, बड़ा भक्तमाल के महंत अवधेश दास भी इस बैठक में शामिल होंगे.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






