फतेहपुर/ खागा व्यापार मंडल के तत्वाधान में समस्त व्यापारी व नगरवासियों की ओर से एसडीएम खागा को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा 6 लेन परियोजना (चकेरी से प्रयागराज चैनेज़ न. 483.687 से 628.753 के अंतर्गत जिले के खागा तहसील मुख्यालय के पूर्वी बाई पास तिराहे चैनेज़ न. 585.7 पर वाहन व जनता के निकास व प्रवेश हेतु फ्लाई-ओवर या वाहन-अंडर पास की व्यवस्था के लिए, जबकि NHAI द्वारा 6 लेन विस्तार हेतु सर्वेक्षण किया गया, जो कई वर्षों तक चला उसके बावजूद उक्त क्रासिंग तिराहे पर किसी भी प्रकार का फ्लाई ओवर या वाहन अंडर पास न देना, कहीं न कहीं सड़क सुरक्षा मानकों की घोर अनदेखी प्रतीत होती हैं। परियोजना निदेशक को जब यह जानकरी दी गयी, तब उन्होंने बताया कि आप लोग अपनी समस्या शासन के माध्यम से भेजें, उपरोक्त परियोजना का कार्य PNC नाम की कंपनी को मिला है, PNC कंपनी के इंजीनियर के मुताबिक खागा में पश्चिमी तिराहे पर PUP बनाया जा रहा है, जो कि चैनेज़ न 582 स्थित है, इसी क्रम में चैनेज़ न. 584 नौबस्ता चौराहे पर फ्लाई ओवर बनाया जा रहा है, परंतु खागा नगर का पूर्वी तिराहा पर क्रासिंग हेतु न तो फ्लाई ओवर और न ही किसी प्रकार का वाहन अंडर पास की व्यवस्था जो कि चैनेज़ न. 585.7 पर स्थित है, उक्त तिराहा खागा नगर के मध्य-पूर्वी भाग को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ता है, जिसके अंतर्गत कई मान्यता प्राप्त डिग्री कॉलेज व विद्यालय, राजपुत नगर, वार्ड नं 3, 5 व 7 की जनता व सभी प्रकार के वाहन गुजरते है, साथ ही साथ खागा नगर से होकर कई तीर्थ स्थल चित्रकूट, मैहर आदि जाने हेतु निकट जनपद के लोग भी गुजरते है। इस स्थिति में खागा नगर के पूर्वी बाई पास क्रासिंग तिराहे (चैनेज़ न. 585.7) पर अनिवार्य रूप से प्रवेश व निकास हेतु फ्लाई ओवर या अंडर पास (VUP)बनाया जाय, जो कि सड़क सुरक्षा मानक की दृष्टि से अतिआवश्यक है। उक्त ज्ञापन मुख्य रूप से व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष श्री प्रकाश पाण्डेय की अगुवाई में दिया गया, जिसमे मुख्य रूप से डॉ. हेमेन्द्र वर्मा, रितेश पाण्डेय, सौरभ कोहली, राजेन्द्र सिंह, काबुल अवस्थी, कौशल मौर्य,आदि लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






