उत्तर प्रदेश / थाना भीरा / लखीमपुर खीरी से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार रितेश गुप्ता की रिपोर्ट
भीरा मैलानी जंगल के बीचों-बीच स्थित प्रसिद्ध मडहा बाबा स्थान पर ज्येष्ट माह की अमावस्या को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया भंडारे में क्षेत्र के आसपास के अलावा पड़ोसी जनपदों के श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में पहुंचते हैं बता दें कि इस पवित्र स्थान पर लोग अपनी मान्यता पूरी होने पर भंडारा करते हैं इसी क्रम में भीरा प्रधान चारु शुक्ला एवं संजय शुक्ला के द्वारा मडहा बाबा स्थान पर 11वां विशाल भंडारा किया गया बता दें कि संजय शुक्ला विगत 10 वर्षों से लगातार भंडारा करते चले आ रहे हैं संजय शुक्ला कहते हैं कि मडहा बाबा का स्थान बड़ा सच्चा है यहां मांगी हुई हर मान्यता पूरी होती हैं
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






