मैलानी खीरी थानाक्षेत्र संसारपुर चौकी के अंतर्गत आने वाले गांव मछोहा की रहने वाली महिला आशा पत्नी सरवन उम्र लगभग तीस वर्ष जोकि आज अपने गांव के ही अन्य लोगों के टेक्टर ट्राली से अन्य महिलाओं बच्चों के साथ मैलानी सेन्चुरी जंगल मे स्थित मढहा बाबा के दरबार मे दर्श करने के लिए गयी थी सूत्रों ने बताया कि मृतका आशा मंदिर मे पूजा अर्चना करनेके लिए पास ही हाथ पैर धुलकर पानी पीने लगी तभी अचानक उसकी साडी का पल्लू पम्पिंग सेट मे फस गया जिससे उसके सिर व गर्दन सहित शरीर में काफी चोटें आ गयी जबतक उसके साथ के लोग मौके पर पहुंचे ही थे कि कुछ ही देर बाद उसने दम तोड दिया देखते ही देखते काफी लोगों की भीड़ मौके एकत्र हो गयी तथा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था मृतका के दो पुत्र व एक पुत्री है मृतका के शव को उसके घर मछोहा लाया गया समाचार लिखे जाने तक मृतका के परिजनों पुलिस को तहरीर देने के लिए विचार-विमर्श किया जा रहा था तथा शव संस्कार समाचार लिखे जाने तक नही हो सका था जहाँ परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था वही गांव में भी गमगीन माहौल बना हुआ था
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






