लखीमपुर। सोमवार को शहर में सनसनीखेज वारदात सामने आई। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या की वजह प्रेम-प्रसंग बताई जा रही है। मैगलगंज थाना क्षेत्र के मझिया गांव में प्रेम-प्रसंग के चलते एक युवक ने अपनी पत्नी का गला काट कर हत्या कर दी। बताया जाता है कि गांव के रहने वाले गंगाराम की पत्नी सावित्री 35 का उसके पड़ोसी अनुरुद्ध से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। करीब एक साल पहले सावत्रिी अनुरूद्ध के साथ कहीं चली गई थी। अभी करीब 2 माह पहले होली पर सावित्री फिर से वापस आकर गंगाराम के साथ रहने लगी थी। बताते हैं कि रविवार की शाम सावित्री फिर से अनुरुद्ध के घर चली गई थी। इसकी जानकारी जब गंगाराम को हुई तो वह अपना आपा खो बैठा। सोमवार दोपहर गंगाराम सावित्री को अनुरुद्ध के घर से खींच लाया और अपने दरवाजे पर बांके से गला काटकर उसकी हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीओ प्रदीप सिंह ने मौके पर पहुंचकर मामले की तह तक जाने का प्रयास किया। गांव में खबर को लेकर काफी चर्चा है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






