फतेहपुर /दबंगों के कहर से आजिज युवती नाबालिक बच्चों के साथ न्याय के लिए दर बदर भटक रही है। किन्तु थाना चांदपुर पुलिस की निष्क्रियता के कारण महिलाओं की सुरक्षा एवं संरक्षण के योगी सरकार के दावे फेल होते दिख रहे हैं। थाने से मात्र दो किलोमीटर की दूरी पर आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया किन्तु दोषी जनों पर कार्यवाही दूर की बात पीडि़ता के अनुसार थाने की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचे की भी कोशिश नहीं की है। जो कि थाना पुलिस की क्रियाशीलता पर सवालिया निशान लगा रहा है
चांदपुर थाना क्षेत्र के गौरी औरा की निवासिनी साहीना पत्नी मुशर्रफ ने थाना पुलिस को दी गई लिखित शिकायत के साथ ही अन्य उच्चाधिकारियों को दी गई लिखित शिकायत में न्याय की गुहार लगाते हुए बताया कि मेरा पति रोजी रोटी के लिए सऊदी अरब में है। पीड़िता अकेले अपने बच्चों के साथ गांव में रहती है को इसी गांव के निवासी दबंग लोगों ने खेत में विगत दि026-5-2019 को आग लगा दी आग से खेत में लगे तमाम पेड़ झुलस गए हैं घटना की सूचना तत्काल थाने में दी ड्यूटी में बैठे साहब मेरी बात सुनने के बजाय खुद बोलकर प्रार्थना पत्र लिखवा कर मेरे हस्ताक्षर करवाया था। किन्तु आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है घटना को अंजाम देने वाले गेंदा खां आदि के पास कुछ पुलिस वाले गये थे। कोई कार्यवाही करने की बजाय वही से लौट गये। घटना स्थल तक नहीं देखा नामित जनों ने कुछ समय पहले उक्त महिला को बुरी तरह से मारा था जिसमें पीड़िता के हाथ में फैक्चर हुआ था जिसका मुकदमा दर्ज है। पीड़िता दबंगों के कहर से इस कदर आहत है कि अपनी व्यथा बताते हुए फफक फफक कर रो पड़ी आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले वा महिला को प्रताड़ित करने वाले लोगों के विरूद्ध स्थानीय थाना पुलिस की निष्क्रियता के कारण उच्चाधिकारियों से न्याय की फरियाद के बावजूद कोई कार्यवाही हो पायेगी यह यक्ष प्रश्न मुंह खोले खड़ा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






