उत्तर प्रदेश / सिद्धार्थनगर से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार विकास शुक्ल की रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर। महिला थाना परिसर में रविवार को नई किरण टीम ने महिला उत्पीड़न मामलों की सुनवाई की। एक मामले को आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित किया। कुल 12 फाइलें प्रस्तुत की गई। आठ में दोनों पक्ष उपस्थित हुए। नई किरण टीम ने आपसी सुलह समझौते के आधार पर थाना उसका बाजार के ग्राम दैजोली निवासी पूनम पत्नी बनारसी के मामले को निस्तारित किया। काउंसलर चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव, विनयकांत मिश्रा, एसआइ गौरीशंकर पांडेय, महिला एसआइ पूनम मौर्य, मुख्य आरक्षी सरोजमाला, आरक्षी साधना यादव, सविता सिंह, किरन वर्मा, चंद्रकला यादव आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






