सिद्धार्थनगर। बस्ती में नगर थाने के अक्सडा निर्माणाधीन टोल प्लाजा के पास शनिवार देर रात ट्रक और कार की जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे के दौरान कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. तीनों इसी थाना क्षेत्र के महुरैया के निवासी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं, जो लालगंज थाना क्षेत्र के कछुआडे गांव से लौट रहे थे. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार की बॉडी काटकर तीनों के शवों के बाहर निकाला. मौत की सूचना मिलते ही मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है.
जानकारी के मुताबिक कार चला रहे 22 वर्षीय कृष्ण मणि निषाद अपनी पत्नी को ससुराल छोड़ने गए थे. लौटते समय हादसा हुआ. पुलिस के मुताबिक ट्रक कलवारी के ओर से जैसे ही खड़ौआ जाट और टोल के बीच पहुंचा सामने से आई कार से जा टकरा गया
कार के उड़े परखच्चे
इस हादसे में कृष्ण मणि के अलावा कार में राहुल निषाद (21) और सचिन निषाद (21) की मौक पर ही मौत हो गई. वहीं कार का अगला हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






