*न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर एक लाचार मां नहीं मिल रहा न्याय
*➡शादी के बाद दहेज के चलते महिला को मारपीट करते थे प्रताड़ित, जिसकी शिकायत महिला महिचा चौकी व थाने के चक्कर काट चुकी थी, पूर्व में चौकी इंचार्ज बहला फुसला कर ससुराल भेजवा देते थे लेकिन प्रीति के ससुराल वालों ने मारने पीटने वाले हथकंडे बंद नहीं किए, कार की डिमांड पूरी ना होने के कारण प्रीति के ऊपर ससुराल जनी ने लगाई आग, अंत में प्रीति ने एक प्राइवेट अस्पताल में तोडा दम*
* उत्तर प्रदेश /फतेहपुर/खागा थाना क्षेत्र के टेनी गांव का मामला प्रकाश में आया जहां अनीता सैनी जिला हमीरपुर मौदहा अपनी लड़की की शादी टेनी गांव में नीरज पुत्र बुद्घिलाल सैनी के साथ 02/06/ 2017 में की थी शादी के तुरंत बाद प्रीति को ससुराल वालों ने दहेज के कारण मारते पीटते थे और ससुराल से भगा देते थे ऐसा कई महीने तक चलता रहा प्रीति जिसकी सूचना मां और भाई को देती थी लेकिन बेबस मां अपनी इकलौती बेटी को बार-बार ससुराल भेजवा देती थी प्रीति ने बताया था कि नीरज सैनी पल्लेदारी कर लोडर चलाते हैं जिससे अब कहते हैं कि मुझे चार पहिया चाहिए जिससे हम कुछ कर सकें दहेज के कारण मुझे मारते हैं ये सारी बातें पहले बता चुकी थी लेकिन बेबस प्रीति ससुराल से मायके भगा दी जाती और फिर ससुराल जाती ये प्रक्रिया काफी महीनों तक चलती रही और सब कुछ बर्दास्त करती रही जब अंत में ससुराल वालों ने सारी हदें पार कर ली तो प्रीति इसकी सूचना महिचा चौकी व थाने में एफआईआर 04/06/2018 को दर्ज कराई थी एफआईआर रिपोर्ट के मुताबिक थानेदार साहब (ससुराल द्वारा प्रताड़ित किए जाने का मामला) दर्ज किया था महिचा चौकी व थानेदार साहब ने आश्वासन दिया ससुराल जाओ अब कुछ नहीं करेंगे कोई बात हो तो मेरे दिए गए नंबर पर फोन करना ये कह कर टाल-मटोल कर दिया गया इन सभी बातों को मानते हुए प्रीति फिर से ससुराल चली जाती है। *
*➡शायद बड़ी घटना का इंतजार था प्रीति को…*
* कुछ महीनों के बाद दहेज लोभियों की करतूत आगे बढ़ती गई और प्रीति को ससुराली जन फिर से प्रताड़ित करने लगे कुछ दिन बीतने के बाद प्लानिंग रची और अचानक प्रीति का पति नीरज सैनी 28/03/2019 को सुबह करीब 8:00 बजे लातों घूसों से मारने लगा इतने में सब्र नहीं हुआ तो अपनी बेल्ट उतार कर बेरहम तरीके से पीटने लगा प्रीति चिल्लाती रही लेकिन बेल्ट की मार नहीं रुकी सहमी हुई प्रीति सभी के कदम चूमती रही लेकिन करे तो क्या करे ये एक जाल साजी थी क्योंकि प्रीति ने मरने के पहले खुद बताया की जिसने मेरी शादी कराई थी ज्ञानेंद्र (मौसा) माया (मौसी) उसने फोन पर एक दिन पहले नीरज से बात करते हुए कहा था कि इसको जान से मार दो मै तुम्हारी दूसरी शादी कर दूंगा अंत में होता तो क्या होता क्योंकि नीरज ने कह दिया था कि तू मरेगी तो यहीं मरेगी क्योंकि (पति) नीरज (ससुर) बद्घिलाल, (सास) सदाप्यारी (मौसा) ज्ञानेंद्र (मौसी) माया इन दहेज लोभियों की मिली भगत थी जिसके चलते नीरज प्रीति को बेल्ट की मार देने के तत्पश्चात मिट्टी का तेल डालकर माचिस की तीली से आग लगा दी जिससे बचने के लिए पीड़िता प्रीति ने पूरी कोशिश की और साड़ी फेंक दी लेकिन दरिंदा नीरज आग लगाने में कामयाब रहा जब पीड़िता प्रीति जोर-जोर से चिल्लाने लगी मजबूर लाचार बेबस जली हुई प्रीति आग से बचने के लिए पूरी कोशिश की और चिल्लाती रही इतने में उसके उपर पानी डाल दिया और पड़ोस के लोगों ने जैसे-तैसे अस्पताल लाए लेकिन फिर भी दरिंदे हॉस्पिटल नहीं आए इस बात की सूचना मायके पहुंची तो मां और भाई रोते बिलखते अस्पताल पहुंचे जिसकी तहरीर 29/03/2019 को हादसे के दूसरे दिन खागा थाने में उपरोक्त पांचों के नाम दी थी……उधर मरीज की हालत नाजुक होने के चलते कानपुर में एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया जहां पीड़िता ने दम तोड़ दिया। *
उधर बेसहारा विधवा मां जिसकी एकलौती बेटी
(मृतिका) प्रीति आग की जलन से तड़प-तड़प कर अस्पताल में दम 03/04/2019 को तोड़ देती है और इधर उसकी एक मासूम 9 महीने की दुधमुंही बच्ची का सहारा छीन लिया जाता है फिर भी इन गरीब बेसहारा मासूमों को बिल्ला धारी लाइन दिखाने का काम करते हैं… हो सकता है? यह गरीब असहाय और जिला हमीरपुर के रहने वाले हैं सोचकर पुलिस अपनी वर्दी का धौंस दिखा देती हैं और न्याय प्रिय थानेदर साहब न्याय दिलाने में मजबूर साबित होते हैं अपराधी कॉलर टाइट करके घूमते नजर आते हैं।
*➡मृतिका की मां व भाई न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर अभी भी नहीं मिला न्याय*
* मन बढ़े लापरवाह खाकी अफसर की करतूत*
मृतिका की (मां) अनीता सैनी और (भाई) रवि सैनी की माने तो इन सब वारदातों के बाद भी पुलिस लाचार दिख रही और अब मृतिका की (मां) और भाई महिचा चौकी गए तो मृतिका की (मां) अनीता सैनी को चौकी इंचार्ज द्वारा ये कहा जाता है कि तुम पागल हो गई हो उसे ढूंढ़कर बताओ मुझे, वो लोग कहां हैं समझौता करने को कहकर चौकी से भगा दिया जाता है खाकी की दम दिखाने वाले न्याय प्रिय दरोगा साहब की डर से बेसहारा विधवा वहां से चली आती है।
_न्याय पाने के लिए एसपी साहब के ऑफिस में लगातार चक्कर लगाती है लेकिन चुनाव के चलते (मृतिका) की (मां)अनीता सैनी और (भाई) रवि सैनी एसपी महोदय से नहीं मिल पाते हैं लगातार चक्कर व न्याय न मिलने के बाद भी असहाय विधवा महिला हतास नहीं हुई और चक्कर लगाती रही। _
*➡न्याय न मिलने के बाद फिर एसपी ऑफिस जाकर लगाई गुहार*
इकलौती बेटी को उसके ससुराल वालों ने आग लगाकर जान से मार देने के बाद जब उसकी अनाथ 9 महीने की बेटी विधवा मां और भाई को थाने से न्याय नहीं मिला और दरिंदे सुलह समझौता करने की बात करते हैं कहते हैं जान से मार दूंगा इस बात की एसपी ऑफिस में शिकायत दी और पांचों आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनको सजा दिलाने की मांग की।
*➡जान से मार देना चाहते हैं मृतिका के भाई रवि सैनी को*
(मृतिका) प्रीति के भाई ने बताया की बुद्धिलाल सैनी बेटा नीरज सैनी व बबलू सैनी मुझे जान से मार देना चाहते हैं कहते हैं तुम फतेहपुर में कहीं मिल गए तो तुम्हे दौड़ा कर गोली से मार देंगे इस बात की धमकी फ़ोन द्वारा कही जा रही लेकिन ऐसे में पुलिस प्रशासन के इन लापरवाह अफसरो की वजह से मुल्जिम बाहर घूम रहें हैं और पीडिता न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






