सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर के दवा व्यापारी शुभम वर्मा से शनिवार सुबह 11 बजे भलोटिया मार्केट में 4 ठगों ने पुलिस अफसर बनकर 1 लाख रूपये ठग लिए। जब तक शुभम कुछ समझ पाते चारों फरार हो गए। पूरी वारदात बगल के होटल में लगे सीसीटीव में कैद हो गई।
सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ में शुभम की प्रेम मेडिकल स्टोर के नाम से दुकान है। शनिवार को जब वे दुकान के लिए दवा लेने गए थे तब एक युवक ने उन्हें रोका और कहा कि चेकिंग के लिए साहब बुला रहे हैं। ये उस युवक से साथ चले गए। वहाँ मौजूद तीन बदमाशों ने उनके बैग की तालाशी लेनी शुरू कर दी। शक होने पर शुभम ने उन लोगो से आई कार्ड माँगा इस पर उनलोगों ने रकम का व्योरा मागते हुए जेल भेजने की बात की। बातों में उलझा कर सभी बदमास नौ दो ग्यारह हो गए। शुभम द्वारा दवा व्यापारियों को जानकारी दी गई।
एसपी सिटी विनय कुमार सिंह का कहना है कि सीसीटीव में दो ठगों के चेहरे साफ़ दिख रहे हैं, जबको हेलमेट पहनने के कारण तो के चेहरे साफ़ नहीं हैं। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






