सिद्धार्थ नगर। सिद्धार्थनगर जनपद के सांसद श्री जगदम्बिका पाल जी को मंत्रिमंडल में सामिल न किये जाने से जनपद के बीजेपी कार्यकर्तावों को थोड़ी निराश हुई है। श्री जगदम्बिका पाल जी सिद्धार्थनगर जनपद से लगातार चौथी बार संसाद हैं और यहाँ के जनता में खासे लोकप्रिय हैं। श्री पाल जी एक दूरदर्शी सोच के नेता है। सजनवा-बांसी-बलरामपुर रेल लाइन के लिए धन स्वीकृति, बांसी-खलीलाबाद सड़क का चौड़ीकरण, सिद्धार्थनगर में मेडिकल कॉलेज, श्रवस्ती, कुशीनगर को पर्यटन केंद्र बनाये जाने आदि कार्यों में उन्होंने अग्रणी भूमिका निभाई है। श्री पाल जी ने अपने प्रतिद्वंदी गठबंधन के प्रत्याशी श्री आफताब आलम को लगभाग 105000 वोटो से हराया है। पाल जी के जीतने के बाद सिद्धार्थनगर बीजेपी कार्यकर्तावो को काफी उम्मीद थी की उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। भाजपा सेक्टर प्रभारी सेखुई श्री प्रिंस पांडेय जी, बूथ प्रभारी देवगह श्री कृपाशंकर शुक्ल कार्यकर्ता श्री दिनेश शुक्ल आदि लोगो ने बताया कि पाल जी को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाना चाहिए था, शामिल न किये जाने से थोड़ी निराशा हुई है, लेकिन साथ में इस बात की ख़ुशी भी है कि प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पुनः एक बार बीजेपी की सरकार बनी है। इन लोगो ने बताया कि श्री पाल जी एवं हमारा शीर्ष नेतृत्व अपने कारकर्तावों का लगातार उत्साह वर्धन करते रहतें हैं। मोदी जी के कुशल नेतृत्व हमारा देश पुनः सोने की चिड़िया बनेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






