पलिया-भीरा मार्ग पर शुक्रवार शाम को पलिया भीरा रोड पर रपटा पुल के पास कार व बाइक में हुई आमने-सामने टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद कार रोड किनारे खाई में पलट गई। दोनों घायलों को जिला अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया है। बीती देर रात पलिया-भीरा रोड़ पर रपटा पुल के पास अनियंत्रित कार व बाइक में आमने-सामने से टक्कर हो गई। इसमें मझौरा निवासी राज बहादुर का 15 वर्षीय पुत्र सुमित यादव व अतीश वर्मा का 14 वर्षीय पुत्र अंकित वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई जबकि बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






