शारदा पुल के पास बाघ के देखे जाने और दो गायों का शिकार करने की जानकारी पर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। सूचना पर वन विभाग और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बाघ की तलाश शुरू की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। उसके झड़ियों में छिपे होने की संभावना पर ड्रोन कैमरे से भी तलाश की गई, लेकिन उसका पता नहीं लग सका है। एहतियात के तौर पर घटनास्थल के आसपास वन विभाग की टीम तैनात कर दी गई है और लोगों से उधर न जाने की अपील भी की गई है। दक्षिण खीरी वन प्रभाग भीरा के वन क्षेत्राधिकारी राकेश बाबू वर्मा ने बताया कि शारदा पुल के पास मार्ग पर पुलिया के नीचे बाघ होने की सूचना के साथ दो गायों के शिकार की सूचना के बाद वह 10 बजे अपनी टीम व पुलिस के साथ गए थे, जहां उसकी तलाश करनी शुरू की, लेकिन बाघ कहीं दिखाई न देने से दुधवा पार्क से ड्रोन कैमरा मंगाकर काफी देर तक उसकी तलाश चारों तरफ की गई। पर उसका पता न चलने से सभी टीमें वापस आ गईं। लोगों को एहतियात के तौर पर उस ओर न जाने की हिदायत देकर विभागीय टीमें बाघ की निगरानी के लिए लगा दी गई हैं। रेंजर ने बताया बाघ द्वारा दो गायों का शिकार करने की जानकारी तो ग्रामीण दे रहे हैं, लेकिन गाएं किसकी थीं, पता नहीं चल पाया है। संभावना है शोर शराबा सुनकर बाघ सेंचुरी की ओर वनों में चला गया, फिर भी निगरानी जारी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






