लखीमपुर खीरी के मैलानी में आए दिन गांव में आम के पेड़ों पर हस्ले देखने को मिल रही है कच्ची अमिया अभी एक्जाम सुंदर सी सुंदर दिखाई दी जाती हैं वहीं पर थोड़ा के की गर्मी पड़ने वाली लोगों को हाल से बेहाल कर देती है जब सूरज निकलता है तब तो लड़के की गर्मी पढ़ना स्टार्ट हो जाती है पंछी लीची का मिराज भी शुरू हो गया आम दुकानों पर स्टार्ट हो गया है आम का जूस पीने का है आम देखने को सुंदर से सुंदर मिलते हैं तो आइए आपको लेकर चलते हैं एक ऐसा गांव में जो मायरानी से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर है यहां पर सुंदर से सुंदर आम पेड़ों के दिखाई दे जाते हैं गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है हकीकत यही है आखिर गर्मी होती है तोले लोगों का जीना दुश्वार हो जाता है ठंड होती है ठंड भी शुरू उड़ती है इससे देखा गया लोग आग से नजर आते हैं
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






