ईसानगर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में कच्ची शराब पकड़ने गई पुलिस टीम से मारपीट के बाद शराब कारोबारियों ने पुलिस वालों को बंधक बना लिया। शराब कारोबारियों ने जब्त की गई भारी मात्रा में शराब, लहन औऱ उपकरण पुलिस से छीनकर नदी में फेंक दिए। बाद में एसएचओ ईसानगर अजय प्रकाश मिश्रा जब भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। तब बंधक पुलिस वालों को मुक्त कराया। थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में ईसानगर थाने के उपनिरीक्षक आदित्यनाथ उपाध्याय और पारितोष पांडेय पुलिस टीम के साथ कच्ची शराब की धरपकड़ के लिए गए थे। पुलिस टीम ने भारी मात्रा में तैयार कच्ची शराब और लहन समेत मौके से शराब निर्माताओं को पकड़ लिया। पुलिस की यह बड़ी बरामदगी थी।
बरामद सामान को थाने तक ले जाने के लिए कुछ पुलिस वाले गांव में वाहन का बंदोबस्त करने चले आए। इस बीच तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उस वक़्त मौके पर मौजूद दो पुलिस वालों से ग्रामीणों ने बरामद शराब,लहन व उपकरणों की छीना झपटी शुरू कर दी। पुलिस ने जब ग्रामीणों को ऐसा करने से रोकने की कोशिश की तब कारोबारियों ने पुलिस टीम से मार पीट शुरू कर दी। शराब कारोबारियों ने इस दौरान गांव से वापस आए पुलिस वालों से भी हाथापाई की और सबको बंधक बना लिया। पुलिस पर हमला करने वालों में महिलाएं भी शामिल हो गईं। शराब कारोबारियों ने पुलिस द्वारा जब्त की गई शराब,लहन और उपकरण उठाकर गांव के पास बहने वाली दहौरा नदी में फेंक दिए। जिससे पुलिस बड़ी बरामदगी के बाद भी खाली हाथ रह गई।
इस बीच मौका पाकर टीम ने थाने से मदद मांगी। तब थाने से प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश मिश्रा सहित पूरा फोर्स पहुंचने पर आरोपी ग्रामीण भाग खड़े हुए। एसएचओ अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि पुलिस पार्टी अभियान के तहत राजापुर गांव में कार्यवाही करने गई थी। जहां कुछ लोगों ने कार्रवाई के दौरान विरोध उत्पन्न ने किया और कार्रवाई में बाधा पहुंचाई। उन्होंने बताया कि उपनिरीक्षक आदित्यनाथ उपाध्याय की तहरीर पर 22 नामजद और करीब दो दर्जन अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा लिख लिया गया है। आरोपियों की पहचान कर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






