अबैध मादक द्रव्यो के विरूद्ध बार्डर पर SSB व आबकारी विभाग द्वारा चलाये जा रहे संयुक्त अभियान मे आज भारत नेपाल सीमा से सटे तिकोनियां कोतवाली छेत्र मे SSB व आवकारी पुलिस ने 75 लीटर अबैध कच्ची शराब के साथ दो मोटर सायकल के साथ रंजीत सिंह पुत्र जैमल सिंह निवासी इंदर नगर थाना तिकोनियां तहसील निघासन को मोटर सायकिल पर बडी गाडी के ट्यूव मे कच्ची शराव भर कर विक्री हेतु ले जाते समय रास्ते मे घेर कर पकड लिया
उसका दूसरा साथी मोटर साइकिल पर अबैध शराब से भरी प्लास्टिक की केन छोड कर भाग निकला
इस अभियान मे आवकारी इंस्पेक्टर गिरीश कुमार, मुख्य आरक्छी अनिल कुमार व SSB वरसोला कला 70 वीं वाहिनी सी कानवाय के सब इंस्पेक्टर राजेन्द्र कुमार
ASI मोहन लाल वर्मा, CTIGO मलकीत सिंह,नन्दू राम व अरविद शामिल रहे
बताते चले कि गत सप्ताह बाराबंकी जनपद मे जहरीली शराब पीने से अब तक
23 लोगों की मौत हो चुकी है। इस घटना में 10 लोगों के आंख की रोशनी चली गई है, तो अभी भी 45 बीमार हैं। इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी, 1 इंस्पेक्टर, 3 हेड कांस्टेबल, 5 सिपाही समेत 12 लोगों को निलंबित किया जा चुका है
वहीं सीतापुर जिले के पैतेपुर मे भी जहरीली शराब पीने से तीन लोगो की मौते हो चुकी हैं
इसके बाद जागी प्रदेश की योगी सरकार के निर्देश पर प्रदेश भर मे अबैध शराब के विरुद्ध अभियान छेडा जा चुका है अब तक जनपद लखीमपुर खीरी मे ही कई स्थानो पर बडी संख्या मे अबैध शराब वनाने की भट्ठियां तोडी और हजारो लीटर लहन नष्ट किया जा चुका है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






