इंसानों के साथ भी दुधवा के वन्यजीवों पर भीषण गर्मी का वन्यजीवों पर भी साफ नजर देखने को मिल रहा है। गर्मी से राहत पाने के लिये जहां इंसान विभिन्न आधुनिक सुविधाओं के माध्यमों से अपने आप को सुरक्षित करने में जुटा हुआ है। वहीं दुधवा के टाइगर समेत हाथी,राइनो,हिरन समेत सारे जानवर भी जंगल के बीच स्थित तालाबनुमा वॉटर पार्क में गोते लगाकर गर्मी को मात देने की जुगत में लगे हुऐ है
दिन पर दिन तराई में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जहां पूरे दिन सूर्य की किरणें धरती पर आग बरसाती रहती हैं वहीं गर्म लू के थपेड़ों ने आम जनमानस को बेहाल कर रखा है। अब इंसानों के साथ दुधवा टाइगर रिजर्व के वन्यजीव भी बेहाल होने लगे हैं। दुधवा टाइगर रिजर्व की किशनपुर रेंज में भीषण गर्मी से बेहाल एक टाइगर जहां जंगल के बीच स्थित तालाब के ठंडे पानी में गोते मारता नजर आया वहीं दूसरा अपनी प्यास बुझाता वही जंगल के सभी जानवर दुधवा टाइगर रिजर्व में बने वाटर होल के किनारे ही देखने को मिल रहे है। दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर जोन के डीएफओ अनिल पटेल का कहना है गर्मी से निजात दिलाने के लिए जंगलों में बने सभी वाटर होलो में पानी की समुचित व्यवस्था कराई जा रही है जिससे जंगली जानवर पानी की तलाश में जंगल से बाहर न निकल पाये।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






