मैलानी खीरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव ग्राम सभा सुआबोझ के अंतर्गत आने वाले गांव चाचा पुर निवासी श्री राम का पुत्र दिनेश उम्र लगभग बीस वर्ष जोकि अपने कच्चे मकान के कमरे में जमीन पर दोपहर लगभग दो बजे सो रहा था तभी सोते समय अचानक किसी जहरीले कीडे ने काट लिया कीडे के काटने पर अचानक उसकी नींद खुली तब उसने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को परिजनों द्वारा उसे निजी चिकित्सक के ईलाज के लिए भर्ती कराया गया उसके बाद परिजनों द्वारा अन्यन्त्र स्थान पर झाड़ फूंक के लिए भी ले जाएगा इलाज व झाडफूक व उपचार के दौरान ही रात्रि मे उसने दम तोड दिया घटना की सूचना पाकर परिजनों मे कोहराम बच गया मृतक दिनेश बडे सरल स्वभाव का था तथा निजी विधालय मे कोचिंग पढ़ाने का भी काम करता था घटना के बाद से गमगीन माहौल बना हुआ था मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






