मंगलवार अपरान्ह कस्बे की सिंगाही रोड पर बने इंडेन गैस एजेंसी के गोदाम पर लोगों को गैस बांट रहे मुनीम की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर बाइक सवार दो लुटेरों ने दिनदहाड़े करीब ढाई लाख की रकम लूट ली। दोनों बाइक पर बैठकर वहां से भाग निकले। लोगों ने उनका पीछा भी किया, लेकिन उनका पता नहीं चला। खबर पाकर सीओ और कोतवाल ने गोदाम पहुंचकर घटना की जानकारी ली। एजेंसी मालिक ने पुलिस को लूट की तहरीर दी है।
निघासन कस्बे के जितेंद्र कुमार शाक्य जीतू की इंडेन गैस एजेंसी जेके शाक्य इंडेन गैस सर्विस का गोदाम कस्बे से करीब आधा किमी दूर सिंगाही रोड पर है। जीतू ने बताया कि मंगलवार अपरान्ह करीब दो बजे उनका मुनीम जितेंद्र कनौजिया और प्रीतमपुरवा गांव का एक मजदूर चुन्ना लोगों को गैस सिलेंडर बांट रहे थे। धूप तेज होने की वजह से जितेंद्र ने अपनी कुर्सी गोदाम परिसर में लगे एक पेड़ के नीचे डाल रखी थी। मजदूर चुन्ना गोदाम के भीतर सिलेंडर लेने गया था। वहां दो ही लोग मौजूद थे। अपरान्ह करीब दो बजे एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति आए। उन्होंने चेहरों पर रूमाल बांध रखे थे। धूप की वजह से चेहरे पर रूमाल लगाना आम होने की वजह से जितेंद्र ने इस पर गौर नहीं किया।
अपना खाली सिलेंडर वहां डालकर वे जितेंद्र के पास दूसरा सिलेंडर लेने पहुंचे। जितेंद्र ने उनसे पर्ची मांगी। पर्ची निकालने का अभिनय करते हुए एक युवक ने जितेंद्र से बात करना जारी रखा। इसी दौरान बाइक पर पीछे बैठे युवक ने जेब से मिर्च पाउडर निकाला और जितेंद्र के चेहरे पर झोंक दिया। आंखों में मिर्च पड़ने से परेशान जितेंद्र के कंधे पर पड़ा बैग दोनों ने खींच लिया और स्टार्ट खड़ी बाइक पर बैठकर भाग गए। जितेंद्र ने बताया कि बैग में 2.40 लाख रुपये थे। इसकी सूचना मालिक को देने के बाद उन्होंने पुलिस को खबर दी। इस पर सीओ रवींद्र वर्मा और कोतवाल अमित दुबे वहां पहुंचे और पूछताछ कर जानकारी ली।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






