गृह स्वामी की गैर मौजूदगी में चोरी के उद्देश्य से घर में घुसे एक युवक को आसपास के लोगों ने धर दबोचा। आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
आपको बतादे भीरा कस्बे के प्राचीन शिव मंदिर के सामने रहने वाली अमरजीत कौर के घर पर ताला लगाकर पास में ही कही गयी थी। कि तभी सुबह दस बजे दीवार फांदकर एक युवक घर के अंदर चोरी की नीयत से आ घुसा। युवक चोरी की वारदात को अंजाम दे पाता उससे पहले गृह स्वामी के आने की आहट से वह भागने की फिराक में दीवार फांदकर भागने लगा तो उसे मोहल्ले वालों ने पकड़ लिया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम सैफ खां निवासी निकट जामा मस्जिद भीरा का होना बताया है। ग्रहस्वामी ने मोहल्लेवासियों के साथ पकड़े गए युवक को थाने ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया। गृह स्वामी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






