उत्तर प्रदेश / लखीमपुर खीरी से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार प्रदीप कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी के पिपरझला गांव में ग्रामीणों ने पुलिस चौकी को घेर लिया और परिसर में जमकर तोड़फोड़ की. खबर है कि लोगों ने सिपाहियों को भी दौड़ा दौड़ा कर पीटा. मामला मितौली थाने पिपरझला गांव का है जहां एक कार और बाइक की भिड़ंत हो गई थी जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. गांव वालों का आरोप है उन लोगों ने कार सवार युवकों पुलिस के हवाले कर दिया था लेकिन पुलिस ने कार सवार को मौके से भगा दिया. इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चौकी पर जाकर जमकर तोड़फोड़ की और जो भी पुलिसकर्मी सामने आया उसकी पिटाई कर दी.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






