ज्यादा बाराती ले जाने पर पिटाई और बिना दुल्हन लौटाए गए दूल्हे पर मुकदमा लिख गया है। लड़की के पिता ने दूसरे दिन दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट कर बारात वापस लौटा ले जाने की तहरीर दी। फूलबेहड़ पुलिस ने दूल्हा और उसके पिता समेत चार लोगों के खिलाफ मारपीट, दहेज एक्ट सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
फूलबेहड़ के गांव सैदीपुर निवासी राजकुमार के पुत्र विशाल की बरात शुक्रवार पास के ही गांव पिपरामरोड़ा निवासी जगन्नाथ के घर आई थी। शादी की रस्में शुरू होतीं इससे पहले ज्यादा बाराती ले जाने की बात पर लड़की पक्ष और दूल्हा पक्ष में कहासुनी बाद मारपीट हो गई। शराब के नशे में चूर कुछ शरारती लोगों ने खाना भी फेंक दिया। मारपीट में दूल्हे के मामा समेत छह लोगों घायल भी हो गए थे। आरोप है कि सूचना के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। लड़की के पिता जगन्नाथ ने पुलिस को तहरीर दी। एसएसआई नीरज कुमार ने बताया कि लड़की के पिता की तहरीर पर सैदीपुर निवासी युवक विशाल (दूल्हा), पिता राजकुमार, सुनीता और मामा लालजी के खिलाफ दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट कर बरात वापस करने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






