रात के अंधेरे में अचानक लखनऊ मंडल के मुख्य अभियंता आलोक रंजन सिंह शहर के पॉवर हाउसों का निरीक्षण करने पहुंच गए। सबसे पहले उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थिति पॉवर हाउस पहुंचकर बिजली सप्लाई का हाल जाना। मुख्य अभियंता ने शहर में बिजली चोरी वाले फीडरों को चिन्हित किया। हैरत की बात ये है कि इसमें ऑफीसर कॉलोनी का फीडर भी शामिल है। इसके अलावा नई बस्ती के बस स्टैंड और गढ़ी पॉवर हाउस के पांच नंबर फीडर पर भी लाइन लॉस ज्यादा है। मुख्य अभियंता ने निर्देश दिया कि सभी फीडरों से जुड़े प्रत्येक कनेक्शन पर मीटर लगाया जाए और शत-प्रतिशत राजस्व वसूली हो। मुख्य अभियंता ने कहा कि बिजली सप्लाई के लिहाज से देखें तो राजस्व की वसूली पूरी नहीं हो पा रही है। घरों में आइडीएफ मीटर ज्यादा हैं या बड़े पैमाने पर बिजली चोरी की जा रही है। इस ओर अधिकारियों का ध्यान नहीं है। मुख्य अभियंता ने बिलिग और राजस्व वसूली की भी समीक्षा की। चेताया कि अगर अधिकारियों की कार्यशैली नहीं सुधरी तो उन पर कार्रवाई होगी। इस दौरान अधीक्षण अभियंता आरबी यादव, अधिशाषी अभियंता प्रदीप कुमार वर्मा, राजमंगल सिंह, एसडीओ टाउन अनुराग शर्मा मौजूद थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






