पाक महीना यानी इबादत का महीना रमजान जिसको आधे माह से अधिक दिन बीत चुके हैं। रमजान के महीने में मुस्लिम लोग रोजा रख इबादत करकर अल्लाह को राजी करते है। रोजे का समय 15-16 घण्टे का होता है, इतने वक्त तक रोज़ेदार को किसी भी खाने पीने की चीज का सेवन करने की इजाजत नही होती है। पूरा महीना इबादत के नाम रहता है। आपको बताते चलें इस पवित्र माह में बिजली विभाग की मनमानी के चलते अघोषित बिजली की कटौती की जा रही है जिसमे रोजेदार एवं आम जनमानस भीषण गर्मी में रहने को मजबूर हैं। गौर करने वाली बात ये है कि यही बिजली जो चुनाव के समय मे ट्रिप भी नही करती थी जो अब लगभग छः से आठ घंटे गुल रहती है यदि आती भी है तो लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है।
लोगो का कहना है कि प्रशासन को चाहिए रमजान को ध्यान में रखकर प्रशासन को बिजली सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देने चाहिए। कि रमजान के महीने में बिजली कटौती ना हो। अगर कही कोई समस्या आती है तो उसका समाधान जल्द से जल्द हो। ताकि रोजेदारों को किसी समस्या का सामना न करना पड़े और उनकी इबादत आराम से हो सके। सुबहा 4 बजे सेहरी का वक्त होता है। और रात्री में तरावीह पढ़ी जाती है अक्सर देखा जाता है इन्ही दोनों टाइम बिजली गुल हो जाती है। जब हमने लोगो से रमजान में होने वाली समस्या के बारे में जानना चाहा तो लोगो ने सिर्फ बिजली की समस्या से निजात की बात कही। लोगों का कहना है कि बिजली विभाग को रमजान के महीने में बिजली कटौती की समस्या का समाधान करना चाहिए। अगर बिजली विभाग रमजान में बिजली कटौती की समस्या से निजात नही दे पाया तो आला अधिकारियों से मिलकर समस्या से अवगत कराया जाएगा
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






